Uttarakhand के विश्वविद्यालयों में एकरूपता लाने के लिए Academic Calendar जारी, अब नहीं होगी कॉलेजों की मनमानी

प्रदेश सरकार ने राज्य के अधीन विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा, परिणाम और छात्रसंघ चुनाव में एकरूपता लाने को शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है।अब कोई भी राज्य विवि और उससे संबद्ध राजकीय महाविद्यालय, सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय और स्ववित्तपोषित संस्थान मनमानी नहीं कर पाएगा। यह आदेश मंगलवार को उच्च शिक्षा अपर सचिव डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जारी किया।

उन्होंने बताया कि छात्र हित में इस विषय पर शासन स्तर पर मंथन के बाद यह निर्णय लिया गया। बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राज्याधीन विश्वविद्यालयों एवं प्रदेश के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में समानता लाने के उद्देश्य से शैक्षणिक कैलेंडर तैयार किया गया है। जिसका पालन करना अब अनिवार्य होगा।

  • शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, 20 अप्रैल से विवि की ओर से प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
  • स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए होने वाले कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) की तिथि 19 मई से छह जून 2024 तक निर्धारित की गई है।
  • स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को 30 अप्रैल से 31 मई तक समर्थ पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा।
  • एक जून से 20 जून के बीच स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
  • 21 जून से 10 जुलाई तक विवि और संबद्ध महाविद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।
  • 11 एवं 12 जुलाई 2024 को समस्त कालेजों में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।
  • 13 जुलाई तक स्नातक और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की सभी दाखिले पूरे करने होंगे।
  • 13 से 25 जुलाई तक स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी सेमेस्टर की फीस परीक्षा फीस जमा होगी।
  • एक जुलाई 2024 तक स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए छात्रों को पंजीकरण करना होगा।
  • 30 सितंबर 2024 से पूर्व छात्रसंघ चुनाव संपन्न करने होंगे।
  • एक से 20 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
  • 20 जनवरी 2025 तक विषम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित करना होगा।
  • नवंबर 2024 में सभी विश्वविद्यालयों को दीक्षा समारोह संपन्न कराने होंगे।
  • 21 जनवरी 2025 से सम सेमेस्टर की पढ़ाई प्रारंभ कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *